Sunday 28 February 2016

जब एक किलो सोना पहनकर आरक्षण मांगने पहुंच गया…ये शख्स

हरियाणा में उठी आरक्षण की मांग के बाद राजस्थान में भी आरक्षण की मांग उठी थी। इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक में भी आरक्षण की मांग उठी है। नासिक में एक ऐसा मामला भी सामने आया जो बहुत ही रोचक है।
Golden Man Anup asking for reservation 
जहाँ एक तरफ हरियाणा में जाट आरक्षण को लेकर आंदोलनकारी तोड़फोड़ मचा रहे थे। वहीं नासिक में भी आरक्षण की मांग मांग उठी वहां के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने बैठ कर लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
इसी प्रदर्शन में एक किलो सोने के गहन पहनकर बैठने वाला शख्श का नाम अनूप स्वरूप है। जो की शिवसेना का एक बड़ा पदाधिकारी है।
जब लोगों को इस बात का पता लगा तो सोने के गहनों से लदे अनूप को आरक्षण के लिए प्रदर्शन करते देखने के लिए भारी भीड़ पहुंच गई।
बता दें की अनूप हमेशा ऐसे ही गहनें पहनने के शौकीन हैं। वे अपने गहनों की सुरक्षा के लिए भारी सिक्युरिटी साथ लिए चलते है।

No comments:

Post a Comment